Hi guys,
मेरा नाम जयदीप है। मैं हरियाणा के हिसार जिले में रहता हूं। मैं अभी B.A. की पढ़ाई कर रहा हूं। मैं आपको बता दूं कि मेरा एक यूट्यूब पर चैनल भी है। जिसका नाम - Education & job update है। मैंने 2021 में 12वी कक्षा पास की थी ।
मैं आपको इस Site पर हरियाणा की खबरें, नौकरी से संबंधित , पढ़ाई से संबंधित सभी प्रकार की ख़बर प्रत्येक दिन मिलती रहेंगी। मैं इस साइट पर सभी वास्तविक खबरें देने का प्रयास करूंगा। मेरा उद्देश्य किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है।